Posted Date
संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा कर दी है। यह भी तय हो गया है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद खबर है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।
बीते दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह काफी चर्चा में थी। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ देने के बाद यह बंद हो गई। इसके बाद भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा की थी। यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास द माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्म के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं।
पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। चर्चा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी भंसाली की फिल्म में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे। खबरों की मानें तो कार्तिक भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
Share On WhatsApp