मनोरंजन

31-Oct-2019 12:30:40 pm
Posted Date

इंटरनेट पर छाया राजकुमार राव और एकता कपूर का अंखियों से गोली मारे डांस

दिवाली जा चुकी है, लेकिन अभी भी इसका खुमार लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज भी इसके जोश से अभी बाहर नहीं निकल पाए हैं। तभी तो अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और विडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं। 
ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने अंखियों से गोली मारे थिरकते नजर आ रहे हैं। जिस धुन और देसी स्टाइल में दोनों नाच रहे हैं, वह काफी दिलचस्प है। उनके डांसिंग स्टाइल से आप भी रिलेट करने लगेंगे।
इस विडियो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, इसे शेयर करना ही था। मुझे डांस करना नहीं आता पर मुझे लगता है कि जूम्बा और मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की। दिवाली पर एक छोटा सा गेट टुगेजर जो बाद में राजकुमार राव के साथ मेरे डांस से और भी मजेदार हो गया।
बता दें कि राजकुमार राव ने अपना बॉलिवुड डेब्यू एकता कपूर के प्रॉडक्शन की फिल्म रागिनी एमएमएस से किया था और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस फिल्म के बाद वह हाल ही में एकता के प्रॉडक्शन की ही फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए।

इंटरनेट पर छाया राजकुमार राव और एकता कपूर का अंखियों से गोली मारे डांस के लिए इमेज परिणामराजकुमार राव और एकता कपूर के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp