मनोरंजन

29-Oct-2019 12:58:32 pm
Posted Date

प्रियांशु पेनयुली ने थाईलैंड में पूरी की ढाका की शूटिंग

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत ढाका की शूटिंग पूरी कर ली है, उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा। प्रियांशु ने कहा, हमारे इस यादगार अनुभव का यह एक बेहतरीन समापन था। पहली बार किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करने का मेरा अनुभव काफी बेहतरीन था। वे आपको एक अभिनेता के तौर पर काफी सहज महूसस कराते हैं ताकि आप में से सर्वश्रेष्ठ बाहर निकलकर आए।
उन्होंने आगे कहा, उन सभी के साथ जुडऩे का अनुभव काफी अच्छा रहा खासकर क्रिस और गोल्शिफटेह फराहानी, जिनके साथ काम करना वाकई में आनंददायक रहा। यह एक अनुभव है जिन्हें मैं आने वाले लंबे समय तक के लिए संजोएं रखूंगा।
सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित ढाका एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की शूटिंग भारत (अहमदाबाद और मुंबई) और थाईलैंड में हुई।
रूसो ब्रदर्स और हेम्सवर्थ ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रुद्राक्ष जायसवाल, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा हैं।

Share On WhatsApp