छत्तीसगढ़

22-Nov-2018 5:57:46 am
Posted Date

चित्रकोट जलप्रपात में एनीकट के अभाव में ग्रहण लगा नौकायन सुविधा पर

जगदलपुर, 21 नवंबर । प्रदेश सहित समूचे भारत में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात में पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों के लिए प्रपात के नीचे नौकायन की सुविधा प्रदान करने की जो योजना बनाई है, उस पर ग्रहण लगता दिख रहा है। 
जानकारी के अनुसार नौकायन की सुविधा प्रदान करने के लिए जलप्रपात के नीचे बहने वाली इंद्रवती नदी के बहाव से प्रपात से 5-7 किमी दूर एनीकट बनाने की योजना थी। लेकिन एनीकट बनाने के लिए इस मार्ग पर कोई उपयुक्त स्थल ही नहीं दिखाई दिया और बिना एनीकट बनाये कम पानी में नौकायन की सुविधा शुरू नहीं हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि एनीकट निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का होना आवश्यक है जहां एनीकट निर्माण के लिए आवश्यक मशीनें उतरकर कार्य कर सकें, लेकिन चित्रकोट के बाद इंद्रवती नदी पहाडिय़ों के बीच घाटी से होकर कई किमी तक बहती है। नदी के दोनों किनारों पर छोटी-बड़ी ऊंची पहाडिय़ां हैं और घना जंगल भी है। इससे नदी के किनारे मशीन लेकर उतरना संभव नहीं है। इसीलिए वर्तमान में इस जलप्रपात में नौकायन की सुविधा शुरू करने में संदेह है।

Share On WhatsApp