मनोरंजन

24-Oct-2019 12:16:19 pm
Posted Date

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन ने फैंस के साथ खेला पेंटबॉल

वरुण धवन और जाह्न्वी कपूर ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल को पूरा करते हुए प्रशंसकों के साथ पेंटबॉल खेल का आनंद लिया. प्रशंसकों के साथ वरुण और जाह्न्वी की मस्ती वास्तव में फैनकाइंड नामक एक पहल का हिस्सा थी, जिसे अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने धन जुटाने के लिए लॉन्च किया है.
अंशुला पहले ही विभिन्न हस्तियों को धन जुटाने के लिए इसमें शामिल कर चुकी हैं. जीतने वाले प्रशंसकों को अपने पसंदीदा स्टार के साथ समय बिताने के लिए मिलता है. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, एक खेल के लिए प्रशंसकों व जान्हवी को धन्यवाद और शूटिंग के लिए खेद है. वरुण फिलहाल सारा अली खान के साथ कुली नंबर-1 की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.
आपको बता दें कि अंशुला कपूर ने एक चैरिटी बिजनेस फैनकाइंड की शुरुआत की है. इसके माध्यन से अंशुला एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आई है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसा एकत्रित किया जा सकेगा. विभिन्न चैरिटी को अपना समर्थन देने और उनके लिए पैसा इक_ा करने के साथ-साथ यह मंच प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी के साथ कई तरह की मजेदार एक्टिविटी को अनुभव करने का मौका भी देता है जैसे कि पेंटबॉल खेलना, बेकिंग और किक्रेट खेलना. इसमें अब तक सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट जैसे स्टार्स भी हिस्सा ले चुके हैं.

Share On WhatsApp