0-यस बैंक से दो खाते हैक करके 2.47 करोड़ रुपये निकाले थे
रायपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बैंकों के खातो को हैक कर उसमें से दो करोृड़ 47 लाख रूपये उड़ाने वाले गिरोह के एक नाइजीरियन सदस्य सहित दो आरोपियोंं को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी है।
पुलिस अधीक्षक ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित यस बैंक के दो खातों से हैकरों ने 2 करोड़ 47 लाख रुपये निकाल लिये और उसे आनलाइन अलग-अलग बैंकों के 26 खातों में एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया। ये पूरी वारदात दीपावली की रात को इन शातिरों ने अंजाम दिया था। नाइजीरियन गिरोह के दो आरोपी मुंबई से गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक के सीईओ महेश कुमार राठी ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके दो खातों से 2.47 करोड़ रुपये निकाले गये हैं। 2.47 करोड़ का ट्रांसफर आरटीजीएस एवं एनईएफटी के माध्यम से गलत तरीके से किया गया है तथा शेष राशि 1.72 करोड़ यूनियन बैंक के बैंक खाते में प्रार्थी द्वारा ट्रांसफर की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 214/18 धारा 419, 420 भादवि. एवं आई टी एक्ट के तहत् अपराध कायम किया गया है।
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की टीम को संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्यवही करने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वप्रथम हस्तांतरित हुये खाते में उपलब्ध राशि को होल्ड कराने निर्देशित किया गया, लेकिन छुट्टी की वजह से सभी बैंक बंद थे। इस मामले में 5 अलग-अलग टीमें बनाकर संबंधित बैंक के कर्मचारियों से संपर्क कर टीम को बैंक खुलवाने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा संबंधित बैंकों के कर्मचारियों से संपर्क कर बैंक की शाखायें खुलवाकर खातों में उपलब्ध राशि को होल्ड कराया गया साथ ही खातों से जिन अन्य खातों में राशि हस्तांतरित हो रही थी उसकी जानकारी प्राप्त करके उसे भी होल्ड कराया गया। वहीं एसएसपी अमरेश मिश्रा ने सभी बैंकों के एक-एक प्रतिनिधि को क्राईम ब्रांच में बैठाकर फोन के माध्यम से तुरंत जानकारी प्राप्त करने उन्हें निर्देशित किया गया। टीम द्वारा ठगी हुई राशि में से 2 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि अलग-अलग बैंक खातों में होल्ड़ कराने में सफल हो गयी।
अब तक की हुई हैकिंग की घटनाओं में से यह सबसे बड़ी राशि की रिकव्हरी करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है, ठगी हुई राशि में से लगभग 90 प्रतिशत राशि पुलिस टीम द्वारा होल्ड करा लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम दिल्ली रवाना किया गया था, टीम द्वारा खातों में उपलब्ध पते एवं जिन एटीएम से पैसे निकाले गये थे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुये पूर्व में 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। मुम्बई में कैम्प कर रही टीम को बैंक से प्राप्त जानकारी व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी राकेश सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने 20 प्रतिशत कमीशन में अपना खाता एक विदेशी नाइजीरियन व्यक्ति को उपलब्ध कराया था और खाते में आयी 10 लाख रूपये की राशि में से 8 लाख रूपये उसने आईएमपीएस के जरिये निकाल लिये थे व बाकि के 2 लाख रूपये की राशि बैंक में होल्ड होने की वजह से नहीं निकल पाया। उसने 8 लाख रूपये में से 6.50 लाख रूपये नाइजीरियन साथी को देने की बात बतायी। आरोपी से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा विदेशी नाइजीरियन ओसाजी गॉड्सटाईम को गिरफ्तार किया गया है।