व्यापार

23-Oct-2019 1:09:34 pm
Posted Date

एलएंडटी को एचपीसीएल से मिला 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका

नईदिल्ली,23 अक्टूबर । इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की लार्सन एंड टूब्रो की इकाई एलटीएचई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन से बड़ी परियोजना का ठेका मिला है। एलएंडटी के बयान के अनुसार अनुसार 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वृहत परियोजना एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड (एलटीएचई) को मिली है। ठेके के तहत कंपनी को परियोजना चालू करके देनी है। बयान के मुताबिक यह परियोजना हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) की विशाखापत्तनम में विशाख रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना का हिस्सा है। इसके तहत परिशिष्ट उन्नयन केंद्र लगाया जाएगा। इस संयंत्र के जरिये एचपीसीएल तेल को उच्च गुणवत्ता वाले यूरो 6 डीजल में बदल सकेगी। कंपनी को यह ठेका अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के तहत मिला है।

Share On WhatsApp