Posted Date
जगदलपुर, 21 नवंबर । वन विद्यालय में सांपों के बारे में प्रशिक्षु वनरक्षकों को जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के शोधकर्ता और हर्पेटोलॉजिस्ट सूरज कुमार ने व्याख्यान दिया। वैदेही क्रॉक्स, कंजरवेशन एंड रिसर्च ऑन क्रिटिकली एंडेंजर्ड स्पीशीज द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को सांपों की पहचान करना, उनके जहर के प्रकार, सर्पदंश के बाद दिखने वाले लक्षण, सांपों को पकडऩे के तरीके, सांपों के काटने के तत्काल बाद किए जाने वाले उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया।
Share On WhatsApp