आज के मुख्य समाचार

09-Jun-2017 11:12:54 am
Posted Date

केन्द्र सरकार को भैंसों की खरीद-फरोत से सरोकार नहीं : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुयमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार मवेशियों के वध पर प्रतिबंध के अपने आदेश से भैंसों को दूर रखना चाह रही है योंकि भाजपा के कुछ करीबी मांस व्यापार में शामिल हैं। गौरतलब है कि लोगों के विरोध के परिणामस्वरूप सरकार द्वारा भैंसों के खरीद-फरोत पर लगी रोक को हटाने पर विचार किए जाने की खबर है। ममता बनर्जी हुगली जिले के तारकेश्वर में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार भैसों के वध की इजाजत देने की योजना बना रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है योंकि उनकी पार्टी के कुछ लोग भैंस मांस व्यापार में शामिल लोगों के करीबी हैं। इसलिए उन लोगों के बचाव में मवेशी वध प्रतिबंध सूची से भैसों को अलग रखने की योजना बनाई जा रही है। मुयमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों के खानों की आदतों को भी नियंत्रित करने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, 'वे कौन होते हैं यह तय करने वाले कि लोग या खाएंगे वे कौन होते हैं लोगों के खाने की आदतों को नियंत्रित करने वालेÓ।

Share On WhatsApp