Posted Date
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज मतदान क्रमांक 65 रायगढ़ शहर आदर्श बाल मंदिर स्कूल में उत्साहपूर्वक मतदान कर सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सबकी आवाज जरूरी है। अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। वहीं एसपी दीपक कुमार झा भी अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान किया। वहीं रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विजय अग्रवाल चक्रधर नगर स्थित अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर मतदान किया। विजय अग्रवाल ने कहा कि शहर की मतदाता जागरूक है और बड़ी संख्या में लोग मतदान करने निकल रहे है। विजय अग्रवाल ने पूरे उत्साह के साथ अपना मतदान किया। सुबह सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पहुंच कर इस महापर्व का मतदान किया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल अग्रवाल मतदान के पहले मंदिर पहुंचे जिसके बाद वे मतदान केन्द्र पहुंच अपना मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक भी कामर्स कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में पहुंच कर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर ने भी मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान किया।
Share On WhatsApp