व्यापार

19-Oct-2019 1:03:45 pm
Posted Date

एचडीएफसी बैंक को दूसरी तिमाही में 6,345 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली,19 अक्टूबर । निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन (एकल) शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 26.8 प्रतिशत बढक़र 6,345 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी ने 2,652.40 करोड़ रुपये का टैक्स भरा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,005.73 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी का मुनाफा 6,100 करोड़ रुपये रहने का आकलन।
दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम 14.89 प्रतिशत बढक़र 13,515 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,763.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा।
कंपनी की नॉन इंट्रेस्ट रेवेन्यू (अन्य आय) 39.2 प्रतिशत बढक़र 5,588.70 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,015.60 करोड़ रुपये रही थी। 
दूसरी तिमाही में एचडीएफसी ने 2,700.70 करोड़ रुपये प्रोविजन तथा कॉन्टिजेंसी के मद में रखा, जिसमें 2,038 करोड़ रुपये का विशेष लोन लॉस प्रोविजंस तथा जनरल प्रोविजंस और 662.70 करोड़ रुपये का अन्य प्रोविजन शामिल है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में किए गए 1,820 करोड़ रुपये के प्रोविजनिंग की तुलना में यह 48 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने बताया कि 30 सितंबर को बैंक का सकल नॉन परफॉर्मिंग असेट्स सकल कर्ज का 1.38 प्रतिशत रहा, जो जून तिमाही में 1.40 प्रतिशत तथा पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.33 प्रतिशत रहा था। दूसरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध एनपीए शुद्ध कर्ज का 0.4 प्रतिशत रहा।

Share On WhatsApp