व्यापार

19-Oct-2019 1:03:30 pm
Posted Date

जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई 33 हजार बोतलें

नईदिल्ली,19 अक्टूबर । पाऊडर में कैंसरकारक एस्बेस्टस की मौजूदगी होने के सबूत मिलने पर जॉनसन एंड जॉनसन ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने मार्केट से 33,000 बेबी पाउडर बोतलें वापस मंगा ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी ने इतनी भारी मात्रा में अपने किसी प्रोडेक्ट को वापस मंगाया हो। 
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि रेग्युलेटर को ऑनलाइन रिटेलर से खरीद गए बेबी पाउडर के सैंपल में क्राइसोटाइल एस्बेस्टस की जानकारी मिली है। 
दूसरी तरफ कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.6 फीसदी लुढक़ गया। प्रवक्ता का कहना है कि पिछले 40 वर्ष से हजारों टेस्ट में यह बात साबित हुई है कि हमारे बेबी पाउडर में एस्बेस्टस बिल्कुल भी नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा कि जांच में 30 और दिन लग सकते हैं। पहले भी यह आरोप लगते रहे हैं कि इसके पाउडर में कैंसरकारक तत्व मौजूद हैं। कंपनी के खिलाफ हजारों लोगों ने केस किया है कि उन्हें बेबी पाउडर की वजह से मेसोथेलिओमा हो गया, जोकि एक आक्रामक कैंसर है। इस बीमारी के लिए एस्बेस्टस को इसका जिम्मेदार बताया गया है। 

Share On WhatsApp