छत्तीसगढ़

21-Nov-2018 4:38:16 am
Posted Date

कलेक्टर ने शांतिपूण॔ मतदान के लिए जनता का आभार जताया

निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को कलेक्टर ने दी बधाई
रायगढ़ 20 नवंबर।  जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के द्वितीय चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। निर्वाचन में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्ण वातावरण मे अपने मताधिकार का उपयोग किया। रायगढ़ जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने रायगढ़ टॉप न्यूज से बातचीत करते हुए निर्वाचन में भाग लेने वाले जिले के समस्त मतदाताओं एवं मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है, जिन्होंने इस पावन अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, उन्होंने अपने दायित्वों के साथ ही स्वस्थ प्रजातांत्रिक प्रणाली में अपने भागीदारी सुनिश्चित की है। विधानसभा निर्वाचन में मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी- कर्मचारियों ने भी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। निर्वाचन में पहली बार उपयोग किये गये व्हीव्हीपैट और संगवारी मतदान केन्द्र के प्रति लोगों ने संतोष जाहिर किया और वे इसकी काफी सराहना की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उन्हे हृदय से धन्यवाद अभिवादन ज्ञापित किया है।

Share On WhatsApp