व्यापार

18-Oct-2019 12:21:12 pm
Posted Date

आसुस ने भारत में लाँच किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप

नईदिल्ली,18 अक्टूबर । लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने डुअल स्क्रीन वाला नया लैपटॉप जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स 581 और जेनबुक डुओ यूएक्स481 को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां कहा कि दोनों लैपटॉप नए डिजाइन के हैं जो कीबोर्ड के ऊपर एक सेकंडरी टचस्क्रीन से जुड़ते हैं। भारत में लगातार भ्रमण में रहने वालों, क्रिएटिव मैवरिक्स, कंटेंट क्रिएटरों, संपादकों, गेमर और मल्टीटास्किंग प्रोफेशनलों की बढ़ती संख्या के लिए परफेक्शन के साथ तैयार किया गया आसुस की नई ज़ेनबुक शृंखला यूजर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और अधिक क्षमता हासिल करने में मदद करेगा।
उसने कहा कि इसके साथ ही ज़ेनबुक यूएक्स334/ यूएक्स434/ यूएक्स534 पर नए स्क्रीनपैड 2.0 को भी लाँच किया गया है। जेनबुक को 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर आसुस जेनबुक एडिशन 30 स्पेशल यूएक्स334 भी लॉन्च किया गया है। 
कंपनी ने कहा कि जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स581 की कीमत 2,09,990 रुपये है। जेनबुक डुओ यूएक्स481 की कीमत 89,990 रुपये है। जेनबुक 15 (यूएक्स534) की कीमत 1,24,990 रुपये, जेनबुक 14 (यूएक्स434) की कीमत 84,990 रुपए, जेनबुक 13 (यूएक्स334) की कीमत 84,990 रुपये है। यह नये लैपटॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजऩ, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल के साथ ही डीलर आउटलेटों, आसुस एक्सलूसिव स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।

Share On WhatsApp