राज्य

21-Nov-2018 4:23:03 am
Posted Date

ओहरी ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली

0-न्यायाधीशों की संख्या बढक़र 39 हुई
नयी दिल्ली ,20 नवंबर । न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी के मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करने के साथ ही न्यायालय में जजों की संख्या बढक़र 39 हो गई। सीजे राजेन्द्र मेनन ने ओहरी को पद की शपथ दिलाई। दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 60 है। न्यायमूर्ति ओहरी की नियुक्ति से पहले यहां न्यायाधीशों के 22 पद रिक्त थे जो अब 21 रह गये हैं। सरकार की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति ने 17 नवम्बर को न्यायमूर्ति ओहरी के नाम को मंजूरी दी थी। न्यायमूर्ति ओहरी इस नियुक्ति से पहले वकालत कर रहे थे। नए रोस्टर के अनुसार न्यायमूर्ति ओहरी अब न्यायमूर्ति हिमा कोहली के साथ बैठेंगे। खंडपीठ जब मामलों की सुनवाई के लिए बैठी तो न्यायमूर्ति ओहरी के परिवार के सदस्य अदालत में मौजूद थे। 

 

Share On WhatsApp