राज्य

21-Nov-2018 4:18:31 am
Posted Date

50वीं कड़ी के लिए पीएम ने सुझाव मांगे

0-मन की बात
नयी दिल्ली ,20 नवंबर । पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात के 50वीं कड़ी के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इसका प्रसारण 25 नवंबर रविवार को होगा। इसे लोकप्रिय बनाने एवं लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने मोदी एप पर ‘मन की बात च्जि’ की भी पहल की गई है । ‘मन की बात च्जि’ में शीर्ष अंक हासिल करने वालों को ‘मन की बात’ संबंधित पुस्तिका दी जायेगी । नरेन्द्र मोदी एप पर ऑनलाइन माध्यम से तैयार च्जि प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रश्न के जवाब 30 सेकेंड में देने होंगे । पीएम ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की मन की बात विशेष है। उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव ‘नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप’ पर साझा कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी एप पर कहा गया है कि ‘मन की बात’ के 50वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार शामिल किये जा सकें। इस महीने यह कार्यक्रम विशेष है क्योंकि ‘मन की बात’ के 50 एपिसोड पूरे हो रहे हैं । इसमें कहा गया है कि आप अपने उन पसंदीदा विषयों के बारे में अपने सुझाव तथा विचार भेज सकते हैं, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें। इसमें कहा गया है कि आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारा टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव एवं विचार भेज सकते हैं।

 

Share On WhatsApp