व्यापार

15-Oct-2019 12:56:58 pm
Posted Date

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28 प्रतिशत बढक़र 24,563 करोड़

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढक़र 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है। इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी। इरडा के आंकड़ों के मुताबिक , गैर - जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढक़र 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय सितंबर में 21.6 प्रतिशत बढक़र 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी। इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था। सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली - भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आय 12.2 प्रतिशत गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गई , जो कि सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी।

Share On WhatsApp