कवर्धा, 20 नवम्बर । छत्तीसगढ़ में 20 नवम्बर को विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में कबीरधाम जिले के 3 हजार 958 दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। मंगलवार के मतदान के दिन सुबह से ही दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुंचाना शुरू कर दिया था, उन्होंने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी 799 मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओ के लिए रैम्प बनाया गया है। साथ ही इन मतदाताओ को मतदान केंद्र तक लाने और घर तक पहुचाने के लिए शासकीय वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 3958 है, इनमें अस्थिबाधित दिव्यांग 2789, दृष्टि बाधित दिव्यांग 499, बधिर दिव्यांग 596 और अन्य दिव्यांग 74 शामिल है। कवर्धा विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र 236 में सामान्य मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं का तिलकर लगाकर एवं आरती कर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसी तरह पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत महली के आदर्श मतदान केंद्र में भी मतदाताओं का स्वागत और अभिनंदन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने जिले से सभी दिव्यांग मतदाताओ को पूरे सम्मान के साथ मतदान केंद्र के बूथ तक बिना विलम्ब के पहुंचाने के लिए आग्रह किया था।
Share On WhatsApp