व्यापार

14-Oct-2019 1:11:57 pm
Posted Date

36 प्रतिशत की वार्षिक दर पर लोन देनी वाली ऐप के खिलाफ गूगल ने उठाया बड़ा कदम

सैन फ्रांसिस्को,14 अक्टूबर। हिंसक लोन से बेहतर तरीके से निपटने के लिए गूगल ने प्ले स्टोर से उन एप्स को हटा दिया है, जो भ्रामक और हानिकारक प्रचार के जरिए 36 प्रतिशत की वार्षिक दर या उससे अधिक दर पर पर्सनल लोन दे रहे थे, जैसे पेडे लोन्स। 
एनगैजेट ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से कहा कि एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्तारित वित्तीय नीति इस वर्ष की शुरुआत से लागू की गई थी और ऐसा शोषकों से यूजर (ग्रहकों) की रक्षा करने के लिए किया गया था। फैसले से प्रभावित हुए करदाता टेक दिग्गज कंपनी के फैसले से खुश नहीं हैं। यह नियम या तो उन्हें कम दरें करने या पूरी तरह से झुकाने का कार्य करते हैं।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑनलाइन लेंडर्स अलायंस के सीईओ मैरी जैक्सन ने बार-बार कहा कि कंपनियों के व्यवहारों को अनुमति दी गई थी। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि प्रतिबंध वैध ऑपरेटरों के साथ-साथ उन ग्राहकों को भी नुकसान पहुंचा रहा है, जो वैध ऋण की तलाश में है।

Share On WhatsApp