छत्तीसगढ़

20-Nov-2018 1:14:31 pm
Posted Date

द्वितीय चरण की 72 सीटों के मतदान के लिए अब तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ

० भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के चलते दो पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार
० रायपुर ग्रामीण विधानसभा में 21 ईव्हीएम मशीन खराब 

रायपुर, 20 नवंबर । विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 72 सीटों के लिए सुबह 11 बजे तक हुए मतदान की स्थिति में अब तक 15 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है। 
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 21 ईव्हीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। साथ कई मतदान केंद्रों में देरी से मतदान होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। मतदान केंद्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सुबह 11 बजे की स्थिति में दी गई जानकारी के अनुसार अकलतरा में 12 प्रतिशत, सूरजपुर में 10 प्रतिशत, गरियाबंद में 16 प्रतिशत,  पत्थलगांव में 15 प्रतिशत, बलौदाबाजार में 10 प्रतिशत,  रायपुर उत्तर विधानसभा में 18 प्रतिशत, कोरबा में 12 प्रतिशत, भरतपुर में 10 प्रतिशत, बैकुंठपुर में 16 प्रतिशत, राजिम में 20 प्रतिशत लोरमी में 20 प्रतिशत, मुंगेली में 19 प्रतिशत, बिंद्रानवागढ़ में 16 प्रतिशत, अभनपुर में 27 प्रतिशत, रतनपुर में 15 प्रतिशत एवं वैशाली नगर में 50 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है। 
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में ग्राम धनौली में पोलिंग अधिकारी कमल तिवारी द्वारा मतदान कराए जाने की पुष्टि होने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उनकी गिरफ्तारी हुई है। वहीं पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट डलवाए जाने की शिकायत आप द्वारा किए जाने पर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। 
ज्ञातव्य है कि पूर्व विधानसभा में हुए मतदान की तुलना में इस वर्ष सुबह 11 बजे तक की स्थिति में मतदान के प्रतिशत में जहां इजाफा हुआ है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वीप कार्यक्रम के जरिए प्रचार प्रसार आयोग के निर्देश पर करने पर मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया। 

 

Share On WhatsApp