छत्तीसगढ़

20-Nov-2018 1:13:23 pm
Posted Date

आईएएस-आईपीएस अफसरों ने लिया लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा

0-परिवार के साथ पहुंचे मतदान केन्द्र, कतार में लगकर किया मताधिकार का प्रयोग 
रायपुर, 20 नवंबर । राज्य में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत आज हो रहे मतदान को लेकर जहां आम मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं आईएएस और आईपीएस और वरिष्ठ अफसर भी परिवार सहित लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। 
राजधानी रायपुर में मतदान के शुरूआत में ही जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही वरिष्ठ अफसर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों में नजर आए। मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत परिवार के साथ सुबह पोलिंग बूथ पहुंचे और यहां आम नागरिक की तरह कतार में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। मुख्य सचिव अजय सिंह भी सामान्य नागरिक की तरह पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पश्चात उन्होंने अपनी ऊंगली पर लगी अमित स्याही दिखाया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह वन विभाग के एसीएस सीके खेतान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सुब्रत साहू भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। जनसंपर्क के आयुक्त बनाए गए आईएएस अफसर अन्बलगन पी और उनकी पत्नी आईएएस अफसर अलरमंगलई डी, ऊर्जा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अमिताभ जैन, आईजी दीपांशु काबरा ने भी परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना मतदान किया। 

 

Share On WhatsApp