Posted Date
प्रड्यूसरबोनी कपूर और ऐक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अभी भले ही सिर्फ एक फिल्म पुरानी हैं, लेकिन उनके पास कई बड़ी और इंट्रेस्टिंग फिल्मों की लाइन लग चुकी हैं। जाह्नवी आने वाले दिनों में गुंजन सक्सेना की बायॉपिक द कारगिल गर्ल, तख्त, दोस्ताना 2, रूही-अफजा जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आएंगी। अब इस कड़ी में एक और फिल्म बॉम्बे गर्ल का नाम भी जुड़ गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में जाह्नवी पहली बार अपने पापा बोनी कपूर के प्रॉडक्शन बैनर तले काम करेंगी।
जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर और निर्माता महावीर जैन एक साथ मिलकर दो पीढिय़ों के अंतर को दिखाने वाली फिल्म बॉम्बे गर्ल बना रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका जाह्नवी निभाएंगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक विद्रोही युवा लडक़ी के किरदार में होंगी। इस फिल्म को क्लब 60 फेम निर्देशक संजय त्रिपाठी ने लिखा है, जो इसके निर्देशन का जिम्मा भी उठाएंगे। यह फिल्म दो पीढिय़ों के सोच के अंतर को दिखाने के साथ ही उनके बीच रिश्तों की डोर मजबूत करने का संदेश भी देगी।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि फिल्म में जाह्नवी के साथ कौन-कौन से कलाकार होंगे। बता दें कि जाह्नवी ने हाल में गुंजन सक्सेना की बायॉपिक द कारगिल गर्ल और रूही-अफजा की शूटिंग पूरी की है।
Share On WhatsApp