मनोरंजन

13-Oct-2019 12:33:15 pm
Posted Date

मरते दम तक ऐक्टिंग करती रहूंगी: करीना कपूर

बॉलिवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान एक लंबे समय से इंडस्ट्री में रूल कर रही हैं। फिल्म रिफ्यूजी से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली करीना ने बॉलिवुड में जब वी मेट, अशोका, चमेली, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, देव, ओमकारा जैसी फिल्में कर मसाला और मीनिंगफुल सिनेमा के बीच एक बेहतरीन बैलेंस बनाया है। 
करीना को इंडस्ट्री में लगभग 20 साल होने जा रहे हैं। अपने इस सफर को करीना शानदार मानती हैं और उन्हें लगता है कि वह ऐक्टिंग के सिवाय और कोई काम कर ही नहीं सकती हैं। एक इवेंट में करीना ने अपने लंबे करियर पर कहा, ये 20 साल काफी शानदार रहे हैं। बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का यह सफर बहुत अच्छा रहा। मैंने अभिनय के लिए ही जन्म लिया है और मुझे उम्मीद है कि मैं मरते दम तक अभिनय करती रहूंगी।
आपको बता दें, करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण रोल में होंगे। इसके अलावा करीना इंग्लिश मीडियम में इरफान खान संग नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना पुलिस कॉप का किरदार निभा रही हैं।

 

Share On WhatsApp