बी-टाउन में कई भाई-बहन की जोडिय़ां है, जिनके बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं। इन्हीं में से एक टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ की जोड़ी है। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले दोनों भाई-बहन अक्सर एक साथ की अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ रिश्ते को लेकर बात की। ऐक्टर ने कहा कि उनके पास बहन से छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ बहन कृष्णा श्रॉफ की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में टाइगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कृष्णा के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। तस्वीर कराटे क्लास की लग रही है, जिसमें टाइगर अपने मास्टर के साथ कराटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जबकि कृष्णा अपने भाई को देख रही हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ अफेयर को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। दिशा और टाइगर को कई बार एक साथ डिनर डेट पर भी देखा गया है। वहीं, कृष्णा श्रॉफ अपने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड एबन हायम्स की तस्वीरें शेयर करती रहता हैं। कृष्णा श्रॉफ आंत्रप्रेन्योर हैं और उनके बॉयफ्रेंड ऑस्ट्रेलियन बास्केटबाल प्लेयर हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी की बागी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में है। बागी में श्रद्धा कपूर नजर आईं थी तो वहीं बागी 2 में दिशा पाटनी नजर आईं थी। बागी 3 अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी।
Share On WhatsApp