छत्तीसगढ़

19-Nov-2018 2:47:44 pm
Posted Date

गढ़चिरौली में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गोली बारूद भी बरामद

कांकेर, 19 नवंबर । छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सोमवार को सुबह नक्सली और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली जिले की धानोरा तहसील के कटेझरी के जंगल में माओवादियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सलियों के मारे गए हैं। घटना की पुष्टि आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि  मुठभेड़ स्थल को सील कर दिया गया है और सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी बस्तर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह रोड ओपनिंग पार्टी गश्त पर निकली थी। इसी दौरान जंगलों में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। थोड़ी देर चली फायरिंग के बाद नक्सलियों के पांव उखड़ गए और वे जंगलों की ओट लेकर फरार हो गए। मौका-ए वारदात की सर्चिंग जारी है। जहां से अब तक 2 नक्सलियों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। उनके पास से असलहे और गोली बारूद भी बरामद हुआ है। समाचार लिखे जाने  तक सर्चिंग जारी थी।

 

Share On WhatsApp