व्यापार

12-Oct-2019 1:57:37 pm
Posted Date

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या

नईदिल्ली,12 अक्टूबर । त्योहारों के सीजन में सभी अहम रूटों पर ट्रेनों में टिकटों को लेकर मारामारी है। ट्रेनों में प्रतीक्षासूची बेहद लंबी हो चुकी है। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने मुंबई, जम्मू, गुजरात और बिहार के लिए 20 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82905) 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दौड़ेगी। नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। दोनों महानगरों के लिए 09005 और 09006 नंबर से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसका किराया विशेष होगा।
मुंबई और जम्मू तवी के बीच (गाड़ी नंबर 09021/09022) साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी और जम्मू तवी से बुधवार को। यह ट्रेन नई दिल्ली होते हुए जाएगी। 
उधना से छपरा तक साप्ताहिक (सुविधा) ट्रेन की घोषणा की गई है। 82911 नंबर से ट्रेन उधना से 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी, जबकि 82912 नंबर से हर मंगलवार को चलेगी। 
अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच (गाड़ी नंबर-82941) ट्रेन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को दौड़ेगी, जबकि 09414 नंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अहमदाबाद के लिए हर शनिवार सफर की शुरुआत करेगी। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच 09413/09414 नंबर से हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। 
गांधीधाम से भागलपुर के बीच सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-82945) 25 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी और यह ट्रेन 09452 नंबर से भागलपुर से गांधीधाम के लिए हर सोमवार को चलेगी। दोनों शहरों के बीच 09451 और 09452 नंबरों से भी सुविधा ट्रेन चलेगी। 
सरहिंद से सहरसा के लिए 04526 नंबर से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शनिवार और बुधवार को चलेगी। सहरसा से अंबाला कैंट के लिए 04525 नंबर से ट्रेन बुधवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी। 
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली से जयनगर के लिए यह ट्रेन 04092 नंबर से चलेगी तो जयनगर से नई दिल्ली के लिए 04091 नंबर से दौड़ेगी।

Share On WhatsApp