Posted Date
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 अदिति आर्या अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 से हिंदी फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं और इसमें वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार साकिब सलीम निभा रहे हैं। अमरनाथ 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे।
वैसे बता दें कि अदिति तेलुगू फिल्मों में पहले से काम कर रही हैं। वह पुरी जगन्नाथ की फिल्म आईएसएम में दिखाई दी थीं। इसके अलावा अदिति ने कुछ वेबसीरीज में भी काम किया है जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया है।
कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सली, अमृता पुरी, जीवा, ऐमी विर्क, हार्डी संधु, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और चिराग पाटिल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
Share On WhatsApp