Posted Date
रायपुर, 19 नवंबर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर भक्तजनों द्वारा तुलसी विवाह की तैयारी जोर=शोर से दिखाई दी। सुबह से ही लोग शहर के मुख्य बाजार शास्त्री बाजार आमापारा, मालवीय रोड, गोलबाजार, टिकरापारा बाजार, तेलीबांधा बाजार एवं मोवा बाजार सहित शहर के विभिन्न सब्जी बाजारों में माता तुलसी को अर्पित की जाने वाली सामग्री यथा चना भाजी, बेर, सिंघाड़ा, जाम, भांटा, आंवला एवं गन्ने का मंडप बनाने के लिए बाजार में पूजन सामग्री खरीदने उमड़ पड़े।
बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते अनेक बार उपरोक्त क्षेत्रों में यातायात जाम की स्थिति देखी गई। ज्ञातव्य है कि पौराणिक मान्यता के अनुसार आज ही के दिन माता तुलसी का विवाह सालिगराम के साथ हुआ था। सदियों से मनाया जाने वाला यह पर्व हिन्दू जनमानस में छोटी दिवाली के रूप में भी जाना जाता है। द्वारों पर सुबह से ही रंगोली की छटा ने छोटी दिवाली का एहसास भक्तजनों को कराया। शाम को दिए जलाकर मंडप सजाकर माता तुलसी का विवाह चौक आदि बनाकर किए जाने की तैयारियां गृहणियों द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है। छोटी दिवाली के अवसर पर देर रात आतिशबाजी कर घर में बेटी विवाह किये जाने का उत्साह भक्तगणों में देखते ही बन रहा है।
Share On WhatsApp