छत्तीसगढ़

19-Nov-2018 2:40:11 pm
Posted Date

मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना

जांजगीर चांपा, 19 नवंबर । छ.ग. में होने वाले विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण में होने वाले मतदान के जिले जांजगीर चाम्पा के पाँलीटेक्निक कालेज से जिले के मतदान केन्द्रों के लिऐ आज मतदाल दल रवाना किऐ जा रहे है। जिले में जांजगीर के पाँलीटेक्निक कालेज से अकलतरा , पामगढ़ व जांजगीर चाम्पा विधानसभा के लिऐ मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित किया जा रहा है वही सक्ति के नन्देली भाटा से सक्ति, जैजैपुर व चन्द्रपुर विधानसभा के लिऐ सामग्री वितरण किया जा रहा है जिले में 1407 मतदान केन्द्रों के लिऐ 5600 मतदान कर्मी लगाऐ गऐ है। जिले में 387 मतदान केन्द्र संवेदनशील है , उनमें से 40 केन्द्रों की विडियों ग्राफी की भी व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है।
चुनाव आयोग ने 29 सुरक्षा कंपनी को लगाया, जो मतदान केन्द्र पर एक चार के दल में रहेगे, मतदान कर्ता निडर हो कर अपने मतदान का उपयोग करें । जिले के 1407 मतदान केन्द्रों के लिऐ 5 हजार 6 सौ मतदान कर्मी को लगाया गया है जिसमें 24 महिलाओ को मतदान दल के साथ रवाना किया गया जबकि 30 महिला कर्मी को रिजर्व में रखा गया है।

 

Share On WhatsApp