व्यापार

09-Oct-2019 2:19:23 pm
Posted Date

एसबीआई ने छठी बार एमसीएलआर आधारित लोन पर घटाया ब्याज, कम होगी ईएमआई

नईदिल्ली,09 अक्टूबर । सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एमसीएलआर आधारित लोन पर ब्याज की दरें घटाने का ऐलान किया है। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सभी समय अवधि के लोन पर ब्याज की दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। नई ब्याज दर 10 अक्टूबर से लागू होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल के लोन पर अब ब्याज की दर घटकर 8.05 फीसदी हो गई, पहले यह 8.15 फीसदी थी। इस वित्त वर्ष में बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है।
हालांकि, रेपो लिंक आधारित लोन पर ब्याज की दर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, 1 अक्टूबर से स्टेट बैंक ने होम लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया है।

Share On WhatsApp