छत्तीसगढ़

19-Nov-2018 2:38:32 pm
Posted Date

प्राइवेट स्कूल के कमरे से मिली 600 पेटी अवैध शराब

० निर्वाचन आयोग की टीम ने दी दबिश
दुर्र्ग , 19 नवंबर ।  राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार थम चुका है, चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की कार्रवाई भी तेज हो गई है, दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। एक निजी स्कूल में करीब 600 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित लागत 06 लाख बताई जा रही है, दुर्ग जिले में शराब जब्ती के मामले में निवार्चन आयोग की टीम व पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है इससे पहले पाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के यहाँ से हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग लैंडमार्क पब्लिक स्कूल के परिसर में अवैध शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में अवैध शराब पकड़ी गई है, उस स्कूल का संचालक भाजपा का एक बड़ा नेता बताया जा रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

 

Share On WhatsApp