छत्तीसगढ़

19-Nov-2018 2:35:39 pm
Posted Date

आचार संहिता का पालन करते हुए शांति पूर्वक मनाये ईद-कलेक्टर

कोरबा 19 नवम्बर । 21 नवंबर को ईद-ए मिलाद (मिलाद-उन-नबी) पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज रविवार 18 नवंबर कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक् में कलेक्टर मो कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, एस.एन.नैरोजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई सहित मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई एवं अन्य समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर मो.हक ने 13 दिसंबर तक आचार संहिता लागू होने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पूर्व लिखित में आयोजकों को अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आचार संहिता के साथ कोलाहल अधिनियम लागू होने की जानकारी देते हुए जुलूस, रैली आदि में डीजे चलाने पर प्रतिबंध होने की जानकारी दी। 20 नवंबर को मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा। 21 नवंबर को ईद-ए मिलाद (मिलाद-उन-नबी) पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जुलूस एवं रैली निकालते समय अन्य समाज के धार्मिक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, न्यायालय आदि के कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पर्व की आड़ में झंडे, बैनर का उपयोग सार्वजनिक स्थानों में नहीं करने तथा राजनैतिक बैनर, होर्डिंग्स आदि का उपयोग धार्मिक स्थलों पर नहीं करने की अपील की। 
बैठक में ईद-ए मिलाद (मिलाद-उन-नबी) पर्व पर मस्जिद परिसरों में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, वाहन पार्किंग व्यवस्थित करने के साथ ही नगर निगम को पानी आपूर्ति एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में मो. साहिद, इसहाक खान, इकबाल खान, मकबूल खान, मुन्ना खान, सैयद नसीम, मिर्जा आशिफ बेग, आरिफ खान, हाजी मो. साकिर, साबिर अली, मकसूद मेमन, अब्दुल माजिद, हाजी शहादत खान, नौशाद अली, मो.यूनुस मेमन, संत सेवक गुप्ता, सुखदीप सिंह, रवि पी.सिंह, विक्टर मेनन, मयंक तिवारी, वी.के.शुक्ला, रेव्ह रवि बक्स आदि उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp