व्यापार

07-Oct-2019 12:16:33 pm
Posted Date

इंडोको रेमेडीज को पार्किंसन रोग की दवा के लिए अमेरिकी नियामक की मंजूरी

नईदिल्ली,07 अक्टूबर । दवा कंपनी इंडोको रेमेडीज को पार्किंसन रोग के इलाज में उपयोग होने वाली रासगिलीन गोली के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंडोको रेमेडीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से 0.5 मिलीग्राम और एक एमजी रासगिलीन गोलियों के लिए नए दवा आवेदन (एएनडीए) पर अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने आईएमएस 2018 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस उत्पाद का अमेरिका में 10.5 करोड़ डॉलर का बाजार है।

Share On WhatsApp