छत्तीसगढ़

19-Nov-2018 2:32:47 pm
Posted Date

इंद्रावती का 65 प्रतिशत पानी जा रहा उड़ीसा में, छत्तीसगढ़ में त्राहि-त्राहि

जगदलपुर, 19 नवंबर । ओडि़शा से बहकर आने वाली बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी में मात्र 35 फीसदी पानी ओडि़शा से बहकर आ रहा है और शेष 65 फीसदी पानी ओडि़शा के जोरा नाला में प्रवाहित हो रहा है। अभी बस्तर में शीत ऋतु की शुरूआत है और आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम आयेगा, तब इंद्रावती में कितना पानी आयेगा यह कल्पना का विषय हो गया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून सीजन से पहले ओडि़शा क्षेत्र में इंद्रावती जोरा नाला संगम में कंट्रोल स्ट्रक्चर  बनाया गया था। इसके बाद उम्मीद की गई थी कि समझौते के अनुसार 50-50 फीसदी पानी का दोनों राज्यों के मध्य बंटवारा होगा और बस्तर में आने वाली इंद्रावती की धारा में पर्याप्त पानी प्रवाहित होगा। कुछ माह तक यह सिलसिला तो चला, लेकिन डेढ़ से दो वर्ष पूर्व ओडि़शा द्वारा बनाये गये कंट्रोल स्ट्रक्चर के डाउन स्ट्रीम में इंद्रावती नदी के तटबंध की पिचिंग उखड़ी अब इस स्ट्रीम में भारी मात्रा में रेत के भराव से बस्तर आने वाला इंद्रावती का प्रवाह अवरूद्ध हो गया और जोरा नाला में जाने वाला पानी बढ़ गया। प्रदेश शासन ने इस संबंध में ओडि़शा को कहा, लेकिन ओडि़शा द्वारा आश्वासन देने के बाद भी इसे अभी तक सुधारा नहीं गया है और वह टाल-मटोल कर रहा है। इससे बस्तर में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी। 

 

Share On WhatsApp