व्यापार

05-Oct-2019 1:14:30 pm
Posted Date

रोजगार आंकड़े जारी होने के बीच डॉलर गिरा

न्यूयॉर्क ,05 अक्टूबर। रोजगार के नवीनतम आंकड़े जारी होने के बीच शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर में देश की बेरोजगारी दर गिरकर 3.5 प्रतिशत हो गई जो कि 50 साल में सबसे निचले स्तर पर रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रम विभाग ने कहा कि पिछले महीने कुल नॉनफार्म पेरोल रोजगार में 136,000 नौकरियों की वृद्धि हुई। सिन्हुआ के मुताबिक, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.8042 पर रहा।
न्यूयॉर्क ट्रेडिग में शुक्रवार को यूरो बीते कारोबार में 1.0974 डॉलर के मुकाबले बढक़र 1.0983 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2353 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.2332 डॉलर रहा।

Share On WhatsApp