व्यापार

03-Oct-2019 1:13:28 pm
Posted Date

वित्तीय क्षेत्र के संकट, व्यापार युद्ध की चिंता के बीच सेंसेक्स 199 अंक टूटा

मुंबई,03 अक्टूबर । बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वित्तीय क्षेत्र के संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच सेंसेक्स में 199 अंक की और गिरावट दर्ज हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नकारात्मक रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 38,310.93 अंक से 37,957.56 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 198.54 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 38,106.87 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.80 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 11,313.10 अंक पर आ गया। मुख्य रूप से धातु और बैंक शेयरों में नुकसान की वजह से बाजार में गिरावट रही। अमेरिका ने यूरोपीय सामान पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका की इस घोषणा के बाद वैश्विक बाजार दबाव में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता में सबसे अधिक 4.66 प्रतिशत का नुकसान रहा। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयर 3.36 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर येस बैंक का शेयर 33 प्रतिशत चढ़ गया। इससे पिछले पांच दिन येस बैंक के शेयर में गिरावट आई थी। बैंक ने कहा है कि उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत है तथा नकदी की स्थिति नियामकीय जरूरत से अधिक है। इसके बाद बैंक के शेयर में जोरदार उछाल आया। टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 6.16 प्रतिशत तक चढ़ गए। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

Share On WhatsApp