Posted Date
जब सेसिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां के पोस्टर रिलीज किए गए हैं तभी से यह फिल्म काफी चर्चा में है। अब फाइनली इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मिलाप झावेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जबरदस्त ऐक्शन, ड्रामा, इमोशंस और मसालेदार डायलॉग से भरपूर है।
तीन मिनट से लंबे इस फिल्म के ट्रेलर से आपको फिल्म की स्टोरीलाइन का अंदाजा हो जाएगा। ट्रेलर में फिल्म के मुख्य किरदारों को ठीक तरह से इंट्रोड्यूज कराया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ रघु नाम का किरदार निभा रहे हैं जबकि रितेश देशमुख विलन के किरदार में है। रितेश ने फिल्म में एक कम हाइट वाले डॉन का किरदार निभाया है।
पिछली बार फिल्म एक विलन में साथ दिखाई दी सिद्धार्थ-रितेश की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म में आपको तारा सुतारिया और रकुलप्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगी। यह फिल्म आने वाले 8 नवंबर को थिअटर्स में रिलीज होगी।
Share On WhatsApp