Posted Date
आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म पानीपत के अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म मेकर की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म बनाने के दौरान वह वास्तव में शांत रहने के साथ ही धैर्य बनाए रखते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को अभिनेता या निर्देशक बनना है तो उसे गोवारिकर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
अर्जुन कपूर ने कहा, मैंने दो दिन पहले पानीपत की डबिंग पूरी की है. ऐतिहासिक घटना पर आधारित ये मेरी पहली फिल्म है और आशु सर के साथ भी पहली फिल्म है. वह हमारे देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. मुझे उनके साथ पानीपत में काम करके बहुत मजा आया और अब मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, और इस दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
इसके साथ ही उन्होंने फिल्मकार के दृष्टिकोण की भी तारीफ की, वह बहुत धैर्यवान और शांत हैं. मेरा मानना है कि जिसे भी अभिनेता या निर्देशक बनना है, उसे आशु सर से जरूर मिलना चाहिए, क्योंकि उन्हें दोनों क्षेत्रों में महारत हासिल है. वह सच में काफी सुलझे हुए इंसान हैं और जिस तरह से वह फिल्म बनाते हैं, उससे आपको प्यार हो जाएगा, इसलिए उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा.
आपको बता दें कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
Share On WhatsApp