व्यापार

19-Nov-2018 1:25:00 pm
Posted Date

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 5वें दिन मिली राहत

नई दिल्ली ,19 नवंबर । पेट्रोल और डीजल के भाव घटने से वाहन चालकों को मिल रही राहत का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती दर्ज की जा रही है। हालांकि पिछले शुक्रवार के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उठाव देखा जा रहा है। 
दरअसल, सउदी अरब ने तेल की कीमतों में गिरावट को थामने के लिए आपूर्ति में कटौती करने की बात कही है, जिससे कीमतों में थोड़ी तेजी आई है। लेकिन बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढऩे से कीमतों पर दबाव रहेगा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.52 रुपये, 78.47 रुपये, 82.04 रुपये और 79.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 71.39 रुपये, 73.25 रुपये, 74.79 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
००

 

Share On WhatsApp