छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:20:10 pm
Posted Date

निखिल सन्यास दिवस महोत्सव २१, २२ एवं २३ नवम्बर को

साधक साधिकाओं का होगा समागम
कोतरा रोड स्थित आनंद बगीचा में धर्म गुरू नंदकिशोर श्रीमाली देगें नये व पुराने साधकों को दीक्षा एवं प्रवचन
रायगढ़ १८ नवंबर। सद्गुरूदेव निखिलेश्वरानंद जी के दिव्य क्षत्र छाया में राजस्थान जोधपुर के निखिल सेवा समिति के धर्म गुरू नंदकिशोर श्रीमाली जी २१ नवम्बर को कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ पधार रहे है। शहर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर से संध्या पांच बजे पूजा अर्चना करने के पश्चात गुरूदेव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो गौरीशंकर मंदिर होते हुए सुभाष चौक, सिटी कोतवाली के रास्ते हण्डी चौक, घड़ी चौक, कोतरा रोड के रास्ते रामबांग के सामने आनंद बगीचा पहुंचेगी जहां गुरूदेव जी की संध्या आरती वंदन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
 निखिल सेवा समिति जिला शाखा रायगढ़ के सदस्य गनपत चौहान ने बतलाया कि पूर्व में यह शिविर मिनी स्टेडियम में सुनिश्चित किया गया था किन्तु अपरिहार्य कारणों से कोतरा रोड रामबाग के सामने आनंद बगीचा में स्थान परिवर्तन कर किया जा रहा है, जहां दस हजार से भी अधिक साधक-साधिकाओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने यह भी बतलाया कि २२ नवम्बर को प्रात: गुरूदेव नंदकिशोर श्रीमाली जी मंच पर पधारने के पश्चात पूजन, प्रवचन एवं दीक्षा देगें तथा गुरू पूर्व २३ नवम्बर को नये व पुराने साधक-साधिकाओं को दीक्षा, प्रवचन देते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे हजारों साधकों को उक्त तीन दिवसीय निखिल सन्यास दिवस महोत्सव में आशीर्वाद देने पधार रहे है। सन्यास दिवस महोत्सव की सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। रामबाग में देश के अन्य प्रदेशों से पहुंचने वाले साधकों के लिये ठहरने एवं प्रसाद की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई है।

Share On WhatsApp