छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:15:07 pm
Posted Date

बेमेतरा जिले में 5 लाख 87 हजार 106 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

बेमेतरा, 18 नवम्बर । कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि बेमेतरा राजस्व जिले के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 729 पोलिंग बूथ बनाये गए है, इसमें तीन सहायक बूथ भी शामिल है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 5 लाख 87 हजार 106 है। इनमें से 2 लाख 97 हजार 293 पुरूष एवं 2 लाख 89 हजार 813 महिला मतदाता शामिल है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3727 एवं थर्ड जेंडर 07 है। इनमें साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक लाख 45 हजार 824, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 लाख 3 हजार 645 एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 लाख 37 हजार 637 मतदाता शामिल है। इनमें साजा वि.स. क्षेत्र के अंतर्गत 73 हजार 717 पुरूष मतदाता एवं 72 हजार 107 महिला मतदाता है। बेमेतरा वि.स. क्षेत्र के अंतर्गत एक लाख 2 हजार 602 पुरूष मतदाता एवं एक लाख एक हजार 043 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह वि.स. नवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक लाख 20 हजार 974 पुरूष मतदाता एवं एक लाख 16 हजार 663 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सर्विस वोटर्स की संख्या 130 है, वे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस.) के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के शासकीय सेवकों को 2945 डाक मतपत्र जारी किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत 1002, बेमेतरा 1041 एवं नवागढ़ 902, इनमें से आज रविवार तक 788 डाक मतपत्र जमा किया गया है। उन्होंने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 99 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के अंतर्गत एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में शामिल है, मतदान उपरांत ई.व्ही.एम. मशीन बेमेतरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जायेगी। 

 

Share On WhatsApp