छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:13:15 pm
Posted Date

दुर्घटनाजन्य स्पाटों के चयन बाद ही नहीं थम रहे सडक़ हादसे

जगदलपुर, 18 नवंबर । यातायात विभाग द्वारा दो माह पूर्व एनएच एवं शहर सीमा से लगी सडक़ों पर दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील स्थलों को चिन्हांकन किया था। इन स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से सूचना फलक एवं ब्रेकर भी लगाए गए थे। इसके बावजूद भी सडक़ दुर्घटनाएं नहीं रूक पा रही हैं। वहीं एनएच में भी हादसों में लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है।
ज्ञात हो कि यातायात पुलिस ने एनएच विभाग के सहयोग से दो माह पूर्व ही कुम्हड़ाकोट, इंद्रावती नदी नया पुल के आगे, आसाना मोड़, गीदम रोड, वन विद्यालय के पास, बोधघाट रोड, अतिथि होटल के पास, बोधघाट तिराहा, एरोड्रम रोड, डीएच चौक व एनएमडीसी चौक को एक्सीडेंटल प्वांइट के रूप में चिन्हांकन किया गया था। इन स्थानों पर काफी संख्या में सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी दुर्घटना जन्य जोन का चिन्हांकन करने एवं हादसों पर रोकथाम करने का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद भी इन क्षेेत्रों में लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि शहर के ट्रेफिक प्वाइंट में तो यातायात कर्मी तैनात रहते हैं लेकिन राजमार्ग पर मोबाईल वाहन की गश्त आवश्यकता अनुरूप नहीं की जाती है। ज्ञात हो कि बीते छह माह में बायपास सडक़ आड़ावाल-मारेंगा तथा एनएच 30 व एनएच 63 में 28 लोगों की सडक़ दुर्घटनाओं में मौत हुई हैं। 

 

Share On WhatsApp