मनोरंजन

27-Sep-2019 2:18:00 pm
Posted Date

कसौटी जिंदगी की 2 में अब आमना शरीफ होंगी नई कोमोलिका

एकता कपूर के फेमस टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में नई कोमोलिका कौन होगी, इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि 2003 से 2007 के बीच टीवी शो कहीं तो होगा में कशिश का किरदार निभाने वाली आमना शरीफ होंगी। 
आमना जो कि आखिरी बार शो एक थी नायिका (2013) में नजर आई थीं, अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। टीवी के अलावा उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलन में रितेश देशमुख की पत्नी रोल अदा किया था। 
लंबे समय तक ब्रेक और छोटे पर्दे पर पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने को लेकर आमना ने कहा, ब्रेक का कारण मेरी पर्सनल लाइफ में बदलाव लाना था। मेरे लिए यह आसान होता कि मैं अपने कंफर्ट जोन के साथ लव स्टोरी से वापसी करती लेकिन ऐक्टर के तौर पर मैं संतुष्ट नहीं होती।
आमना ने आगे कहा, अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना चाहिए। ऐसे में जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर हुआ तो मुझे पता था कि यह मुझे एक ऐक्टर के तौर पर सबसे ज्यादा चुनौती देगा।

 

Share On WhatsApp