व्यापार

26-Sep-2019 2:57:59 pm
Posted Date

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया नया कार्ड

0-हर साल फ्री मिलेगा 50 लीटर पेट्रोल-डीजल!
नईदिल्ली,26 सितंबर । फ्री में मिलने वाली चीज किसको अच्छी नहीं लगती है. अगर ऐसा हो की आपको गाड़ी चलाने के लिए फ्री में पेट्रोल-डीजल मिले तो ये ख़ुशी दोगुनी हो जाती है. क्योंकि इसके बाद लोग घूमने जाने की प्लानिंग करने लगते हैं. दरअसल मसला ये है कि एचडीएफसी बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड की कई खासियतें हैं. एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए ये कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का नाम ‘इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ रखा गया है. इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं.
यह कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है. अगर कोई कार्ड से सालभर में 5०० रुपये खर्च करता है तो सालाना फीस माफ हो जाएगी.
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 27000 से ज्यादा आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल पॉइंट्स’ नामक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य खर्चों जैसे ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल पॉइंट कमाए जा सकते हैं. इन पॉइंट्स को सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है. मतलब आप सालाना 50 लीटर तक का फ्यूल इन पॉइंट्स के जरिए फ्री में ले सकते हैं.

Share On WhatsApp