व्यापार

25-Sep-2019 3:30:35 pm
Posted Date

ई-आकलन की शुरुआत से पहले सीबीडीटी करेगा उच्चस्तरीय समीक्षा

नईदिल्ली,25 सितंबर । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर दाताओं के लिये लायी जा रही ई-आकलन प्रणाली को अगले महीने जारी करने से पहले बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय स्तर पर इसकी समीक्षा करेगा।सीबीडीटी ने पिछले सप्ताह यहां राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र की शुरुआत की थी। ई-आकलन प्रणाली को अगले महीने से शुरू किया जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इसकी शुरुआत आठ अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर की जाएगी। इस आकलन प्रणाली को चेहरारहित और नामरहित प्रणाली का नाम दिया गया है। इसमें करदाता और कर अधिकारी एक दूसरे के आमने सामने नहीं होंगे और न ही एक दूसरे के नाम की उन्हें पहचान होगी, केवल कंप्यूटर प्रणाली पर आनलाइन ही आयकर का आकलन किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि सीबीडीटी के चेयरमैन पी.सी.मोदी और बोर्ड के अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करेंगे।

Share On WhatsApp