अक्षय कुमार एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं और वजह है कृति सेनन की बहन नुपूर का दुपट्टा। बता दें कि नुपूर के साथ वह अपना पहला म्यूजिक़ विडियो लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी विडियो के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन अक्की के फैन्स को उनके इस पहले म्यूजिक़ विडियो से उम्मीदें काफी हैं। नुपूर के साथ हालिया तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं। अब बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी को-स्टार नुपूर के साथ उनके दुपट्टा पर बैठे नजर आ रहे हैं ताकि उनके कपड़े गंदे न हों। अक्षय का यही अंदाज़ सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद न आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजऱ ने लिखा, अक्षय कुमार खुद को बहुत इम्पॉर्टेंट मानते हैं इसलिए वह एक लडक़ी के दुपट्टा पर बैठे हैं। क्या एक लडक़ी को सम्मान देने का यही तरीका है? उन्हें शर्म आनी चाहिए।
इसके बाद लोग फिर उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ लोग यह भी कहते नजर आए, उस लडक़ी ने एतराज क्यों नहीं जताया। हो सकता है वह इम्पॉर्टेंस चाहती हों कि अक्षय उनके दुपट्टे पर बैठे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 में कृति सेनन के साथ नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा गुड न्यूज़, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम में भी दिखेंगे अक्षय कुमार।
Share On WhatsApp