छत्तीसगढ़

18-Nov-2018 12:07:24 pm
Posted Date

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में निकाला फ्लैग मार्च

बिलासपुर, 18 नवंबर ।  चुनाव के ठीक पहले बिलासपुर पुलिस कप्तान आरिफ शेख की अगुवाई में प्लैग मार्च का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस कप्तान आरिफ शेख की अगुवाई में कलेक्टर समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ पदयात्रा की। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चुनाव के ठीक दो दिन पहले जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान आरीफ शेख की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर समेत जिले के सभी आलाधिकारी भी शामिल हुए।
प्लैग मार्च पांच बजकर 45 से शुरू होकर शहर के कोने कोने तक किया गया।वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि फ्लैग मार्च में अन्य राज्यों की पुलिस टीम ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च में शहर के सभी थाना पेट्रोलिंग, पीसीार, और पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन बिलासपुर से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों.गलियों से होकर निकली। लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील भी की गयी।

Share On WhatsApp