मनोरंजन

22-Sep-2019 12:44:22 pm
Posted Date

जब जाह्नवी कपूर ने पपराजी से पूछा गाड़ी में आना है हमारे साथ?

फिल्म धडक़ जब आई थी तो उस दौरान ईशान खट्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर कितनी शरारती और मजाकिया हैं। अब इसका सबूत कैमरे में कैद हो गया है। इससे जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
विडियो में जाह्नवी एक प्रॉडक्शन हाउस से बाहर आती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पपराजी उन्हें रुककर फोटो खिंचवाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह मुस्कुराते हुए बाहर खड़ी अपनी कार की ओर बढ़ती जाती हैं। कार के गेट तक पहुंचने पर भी जब एक पपराजी उनके पीछे आता रहता है तो जाह्नवी सवाल करती हैं च्गाड़ी में आना है हमारे साथ?ज् यह सुनकर उन्हें कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहा पपराजी कहता है च्नहीं। थैंक यू मैमज्। इसके बाद ऐक्ट्रेस हंसते हुए कार में बैठ जाती हैं और गेट बंद कर देती हैं। वैसे कुछ दिनों पहले एक विडियो सामने आया था जिसमें जाह्नवी जिम के बाहर खड़े पपराजी पर भडक़ती दिखाई दी थीं। इस घटना के बाद जाह्नवी की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद से ऐक्ट्रेस मीडिया के सामने मुस्कुराती ही नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ने हाल ही में गुंजन सक्सेना पर बनी रही बायॉपिक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके साथ ही वह फिल्म च्रूही-अफजाज्, दोस्ताना 2 और तख्त में नजर आएंगी।

 

Share On WhatsApp