जब से करण जौहर के चैट शो च्कॉफी विद करणज् में कटरीना कैफ ने विकी कौशल के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है तभी से यह दोनों चर्चा में हैं। पिछले दिनों एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों की चिटचैट भी काफी वायरल हो गई थी। कहा जा रहा है कि विकी और कटरीना काफी नजदीक हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि शूटिंग के दौरान कटरीना को घर से पिक और ड्रॉप करने विकी जाया करते थे।
हाल में इन चर्चाओं को तब और जोर मिला जब च्द जोया फैक्टरज् की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को साथ देखा गया। शो के खत्म होने के बाद दोनों साथ में बाहर निकले और अन्य लोगों से मिलते-जुलते देखे गए। वैसे यह पहले भी कहा जा रहा था कि कटरीना और विकी के बीच कुछ तो चल रहा है। बता दें कि विकी पहले ऐक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि अभी तक विकी और हरलीन में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप के कारणों को नहीं बताया है। वहीं कटरीना भी रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद सिंगल ही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अब अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म च्सूर्यवंशीज् में दिखाई देंगी। दूसरी तरफ विकी के पास इस समय बहुत सारी फिल्में हैं। हाल में वह च्भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिपज् की शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा वह शहीद उधम सिंह की बायॉपिक, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म च्तख्तज् में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
Share On WhatsApp