मनोरंजन

21-Sep-2019 2:28:45 pm
Posted Date

पति पत्नी और वो के ड्रामे में साकिब सलीम की हुई एंट्री!

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पति पत्नी और वो में एक और ऐक्टर ने स्पेशल एंट्री मारी है और वह ऐक्टर हैं साकिब सलीम। सूत्रों के अनुसार, फिल्म में साकिब एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे, जो पति पत्नी और वो के ड्रामे को और मजेदार बनाएगा। साथ ही उनके रिश्ते को पटरी पर ले आएगा। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में साकिब भूमि के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल निभाएंगे, जिसका टूर ऐंड ट्रैवल्स का बिजनस होता है। हालांकि, उसकी असलियत का खुलासा फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है।
सूत्र बताते हैं कि फिल्म के मेकर्स काफी समय से इस कैमियो रोल के लिए ऐक्टर की तलाश में थे। इस किरदार के लिए पहले विकी कौशल के नाम की चर्चा थी। उसके बाद अर्जुन कपूर का नाम भी आया, लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार, अब यह तलाश साकिब सलीम पर पूरी हुई है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अभिनीत फिल्म का रीमेक है। वहीं, साकिब के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आने वाले दिनों में रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में दिखाई देंगे।
कृति भी कर रही हैं कैमियो
फिल्म में ऐक्ट्रेस कृति सैनन भी एक कैमियो किरदार निभा रही हैं। पिछले दिनों कृति इसकी शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंची थी और फिल्म में चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन के दफ्तर में नजर आई थीं।

 

Share On WhatsApp